मॉडल कॉलेज सोमनी में रजत जयंती समारोह का आयोजन
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25वें वर्ष के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह के अवसर पर 6 सितंबर को स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम मॉडल कॉलेज, सोमनी में रंगोली, मूर्तिकला एवं मेहंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रंगोली में देविका एवं कुसुमिता ने प्रथम, वैष्णवी एवं विनिता ने द्वितीय तथा गीतांजलि एवं कुंजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि तुषार एवं अतीब को विशेष पुरस्कार (बालक वर्ग) मिला। मूर्तिकला प्रतियोगिता में दीपा एवं पूरवी ने प्रथम, शौर्य एवं हर्ष ने द्वितीय तथा स्नेहा ने तृतीय स्थान हासिल किया। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रेरणा प्रथम, निकिता द्वितीय तथा सोनम तृतीय रहीं। निर्णायक मंडल में सभी प्राध्यापक सम्मिलित रहे। प्राचार्य डॉ. अनिल कश्यप ने छात्र-छात्राओं को छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति को संरक्षित रखने का संदेश देते हुए सभी विजेताओं को बधाई दी। इस अवसर पर सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।